Thursday, February 9, 2017

एक प्रश्न आपसे

एक प्रश्न आपसे 

स्वयं से सवाल कीजिये कि यदि वह उम्मीदवार जिसे आप अपना बहुमूल्य वोट देने कि सोच रहे हैं यदि वह निर्दलीय चुनाव लड़े तो क्या आप उसे वोट देंगे..

यदि नहीं तो इसका मतलब आप अपना वोट एक ऐसे उम्मीदवार को देने जा रहे हैं जो उस जिम्मेदारी को उठाने योग्य नहीं है...

 उसकी योग्यता सिर्फ इतनी है की एक बड़ी पार्टी ने उसे टिकट दिया है...

 यदि आप उम्मीदवार को उसकी योग्यता के अनुसार वोट देंगे तो आप न सिर्फ स्थानीय समस्याओं का निराकरण आसानी से करा पाएंगे बल्कि आप एक ऐसे योग्य उम्मीदवार को चुनेंगे जो आपके लिए जमीनी कार्य करते हुए राष्ट्रनिर्माण में सहायक होगा...

 पार्टीवादी राजनीती से ऊपर उठने का समय आ गया है ... 


अपने उम्मीदवार का चयन करने से पहले यह सोचें
 1. यदि आप वर्तमान विधायक को पुनः चुनने कि सोच रहे हैं तो क्या आप उनके किये विकास कार्यों से संतुष्ट हैं?
2. क्या आप अपनी किसी भी समस्या के निराकरण हेतु उनको संपर्क करने में सक्षम हैं?
3. विपक्षी दलों के जो उम्मीदवार हैं क्या वो पिछले चुनाव के बाद कभी चुनाव क्षेत्र में दिखे ?
4. जिस उम्मीदवार को आप चुनने की सोच रहे हैं उसकी शैक्षणिक योग्यता, सामाजिक छवि, क्या है?

 यदि आपके इन प्रश्नों का उत्तर नहीं है तो इस बार अपना बहुमूल्य मत सिर्फ उसे दें आपके क्षेत्र के विकास के संकल्पित हो, आपके बीच का हो, शिक्षित हो, सुख दुःख में आपके साथ खड़ा हो

 फैसला आपका ... 


 मैं रोहित अग्रवाल सामाजिक कार्यों में विगत कई वर्षों से कार्यरत हूँ, इमैजिन ह्यूमैंनिटी फाउंडेशन का चेयरमैन हूँ यह संस्था मानवता की रक्षा के लिए गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सहयात हेतु अग्रसर है द्य प्रदेश को शराब मुक्त बनाने के लिए हमारी एक समिति, उत्तर प्रदेश शराब बन्दी संघर्ष समिति की अग्रणी भूमिका है लोकतंत्र की मजबूती का आओ हम संकल्प उठायें धर्म जाति से ऊपर उठकर शिक्षित सभ्य समाज बनायें

 रोहित अग्रवाल प्रत्याशी -173, पूर्वी विधानसभा, लखनऊ